रायपुर/बिलासपुर 18 जुलाई 2023: सत्या पॉवर के ठिकानों पर केन्द्रीय आयकर टीम की रेड पड़ी है। टीम ने कार्याल, निवास और फैक्ट्री में एक साथ रेड मारी है। मंगलवार तड़के हुई रेड की कार्रवाई से व्यापारी जगत में हड़कंप मच गया है। हंसा विहार स्थित सत्या पावर के मालिक राम अवतार अग्रवाल, पवन अग्रवाल के घर बंद कमरे में जांच पड़ताल जारी है। 20 से ज्यादा गाड़ियों में टीम दबिश देने पहुंची है। आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी समेत मनीलॉड्रिंग की शिकायत पर टीम कार्रवाई करने पहुंची है। जांच जारी है।
सत्या पॉवर कंपनी सड़क निर्माण के साथ ही कोल बेनिफिकेशन के अलावा स्टील और उर्जा निर्माण का भी काम करती है। करीब दो साल पहले भी आयकर की टीम ने यहां धावा बोला था। संचालकों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ ही टैक्स चोरी करने की शिकायत है। केन्द्रीय आयकर की टीम बंद कमरे में जांच पड़ताल कर रही है। दस्तावेजों की जांच के बाद खुलासा होगा कि अधिकारियों को क्या कुछ मिला है।
इसी तरह बिलासपुर के ही जगमल चौक निवासी सुशील झाझरिया के यहां भी इनकम टैक्स की टीम आज सुबह पहुंची है। सुशील झाझरिया रेलवे के कांट्रैक्टर बताए जा रहे हैं। जिनके मकान और दफ्तर में आयकर अधिकरियों की टीम जांच कर रही है इसके अलावा राजधानी के वंदना ग्लोबल ग्रुप के ठिकानों पर भी आईटी ने दबिश दी है। सिलतरा स्थित प्लांट समेत सिविल लाइन स्थित घर और एमजी ऑफिस में टीम पहुंची है। दर्जनभर से ज्यादा अधिकारी अलग-अलग ठिकानों पर पड़ताल कर रहे हैं।
ईश्वर ग्रुप एंड टीएमटी के ठिकानों पर आयकर टीम का छापा
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।