छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस बने रॉ के चीफ: प्रदेश से गहरा नाता, राजधानी में सीएसपी और दुर्ग में पोस्टेड रहे, सामंत की जगह लेंगे सिंहा।

“स्वतंत्र बोल”
रायपुर 19 जून 2023. भारतीय पुलिस सेवा के छत्तीसगढ़ कैडर के अफसर रवि सिन्हा को देश की ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) का मुखिया बनाया गया है। केंद्र सरकार ने आज इस बाबत आदेश जारी किया है। श्री सिन्हा 1988 बैच के आईपीएस अफसर है, वे पूर्व में रायपुर के कोतवाली में सीएसपी और दुर्ग में पोस्टेड रहे। लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर है। वे रॉ के चीफ सामंत गोयल की जगह लेंगे, सामंत 30 जून को सेवानिवृत होंगे।

देखे आदेश-

 

 

error: Content is protected !!