iPhone 15 price in India: iPhone 16 के लॉन्चिंग से पहले बड़ा धमाका.. सस्ते हुए आईफोन 15 के दाम! खरीदने के लिए मची लूट

iPhone 15 price in India: iPhone 16 के लॉन्चिंग से पहले बड़ा धमाका.. सस्ते हुए आईफोन 15 के दाम! खरीदने के लिए मची लूट

स्वतंत्र बोल
09 सितम्बर 2024:
अगर आप भी आइफोन लवर हैं और iPhone 16 का इंतजार कर रहे हं तो बता दें कि ये आज लॉन्च होने जा रही है। वहीं, इसके लॉन्चिंग से पहले iPhone 15 के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में आपके पास सुनहरा अवसर है। अगर आपका बजट कम है तो आप iPhone 15 भी खरीद सकते हैं।

iPhone 15 Pro and iPhone 15 Pro Max Price

128GB वाले iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपए से घटकर 1,24,200 हो गई है, जबकि 256GB मॉडल की कीमत घटकर 1,37,600 रुपए हो गई है। इसी तरह, iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपए से घटकर 1,40,999 रुपए हो गई है।

70 हजार से कम में खरीदें iPhone 15

अब आप iPhone 15 को 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं, पहले इसकी कीमत 79,900 रुपये थी (128GB के लिए)। लेकिन, अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए, तो 256GB वाला मॉडल 80,600 रुपये और 512GB वाला 1,00,600 रुपये में मिलेगा। iPhone 16 आज सोमवार यानि 9 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है।

 iPhone 16 की कीमत

भारत में iPhone 16 की कीमत को लेकर कई अटकलें और अनुमान लगाए जा रहे हैं। iPhone 16 के बेस मॉडल की कीमत $799 (लगभग रु. 67,100) हो सकती है। तो वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत $899 (लगभग रु. 75,500) होने की संभावना है। iPhone 16 Pro की कीमत 256GB वेरिएंट के लिए $1,099 (लगभग रु. 92,300) हो सकती है। वहीं, Phone 16 Pro Max की शुरुआत उसी स्टोरेज कैपेसिटी के लिए $1,199 (लगभग रु. 1,00,700) हो सकती है।बलौदाबाजार में गिरी आकाशीय बिजली, पेड़ के नीचे खड़े 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 और झुलसे

error: Content is protected !!