iPhone 15, iPhone 13 और iPhone 14 Plus हुए सस्ते, जल्दी खरीदें वरना फिर बढ़ जाएगी कीमत

iPhone 15, iPhone 13 और iPhone 14 Plus हुए सस्ते, जल्दी खरीदें वरना फिर बढ़ जाएगी कीमत

स्वतंत्र बोल
नई दिल्ली 17 जून  2024
:  अगर आप काफी समय से iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और महंगा होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है.

भारतीय बाजार में iPhone के तीन वेरिएंट iPhone 15, iPhone 13 और iPhone 14 Plus की कीमत में भारी कटौती की गई है. अब यूजर्स इन डिवाइसेज को किफायती कीमत में घर ले जा कसते हैं. आइए जानते हैं कितने सस्ते मिल रहे हैं अब iPhone के ये लोकप्रिय डिवाइसेज?

iPhone 15, iPhone 13, iPhone 14 Plus की कीमत

बता दें कि आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर जाकर iPhone 15, iPhone 13, iPhone 14 Plus पर मिल रही छूट का लाभ उठा सकते हैं. iPhone 13 की कीमत पर नजर डालें तो इसकी ओरिजनल कीमत 59,900 रुपये है लेकिन इस मिल रही छूट के बाद आप इसे केवल 52,890 रुपये में खरीद सकते हैं.

वहीं iPhone 14 Plus पर 17,901 रुपये की छूट मिल रही है जिसके बाद यह डिवाइस केवल 61,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है. जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 79,900 रुपये हे. अगर आप iPhone 15 खरीदना चाहते हैं तो इसे भी मात्र 67,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 79,900 रुपये है.

कौन सा iPhone खरीदना है बेस्ट?

iPhone 15, iPhone 13, iPhone 14 Plus तीनों पर भारी छूट मिल रही है. ऐसे में यूजर्स के लिए यह मुश्किल फैसला होगा कि इनमें से कौन सा डिवाइस खरीदना बेस्ट विकल्प है. ऐसे में बता दें कि अगर आप इन तीनों में से कोई एक डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो iPhone 13 कीमत की वजह से बेस्ट विकल्प हो सकता है. iPhone 13 इंडियन मार्केट में साल 2021 ​में लॉन्च हुआ था इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले दी गई है. फोन में 12MP के डुअल रियर कैमरे मौजूद हैं. इसके अलावा 5G कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है.पश्चिम बंगाल रेल हादसा : PM मोदी ने जताया शोक, स्थिति की ली जानकारी, मृतकों के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजे का ऐलान

iPhone 15 की खासियत

iPhone 15 की बात करें तो यह कंपनी का लेटेस्ट डिवाइस है और फिलहाल यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. इसमें भी डुअल रियर कैमरा है लेकिन कंपनी ने कैमरा सिस्टम काफी अपग्रेड किया है. इसका मेन सेंसर 48MP का है जो कि यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रदान करेगा. इसके अलावा लेटेस्ट फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इसे A16 बायोनिक चिप के साथ पेश किया है. सबसे खास बात है कि iPhone 15 में USB-C चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

iPhone 14 Plus भी है बहुत खास

वहीं iPhone 14 Plus की बात करें तो यह उन यूजर्स को जरूर पसंद आएगा जिन्हें बड़ी स्क्रीन पर वीडियो देखने का शौक है. क्योंकि इस डिवाइस में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है. दूसरी खासियत इसकी बैटरी लाइफ है जो कि एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन आराम से चलती है.

error: Content is protected !!