रायपुर, 21 जुलाई 2023: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में आज यहां उनके विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय में शासकीय भूमि के आबंटन प्रस्तावों पर विचार हेतु अंतर्विभागीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्री अग्रवाल ने शासकीय भूमि के आबंटन संबंधी 10 प्रस्तावों पर अधिकारियों के साथ चर्चा कर भूमि आबंटन को स्वीकृति दी। इस अवसर पर सचिव राजस्व नीलम नामदेव एक्का, विशेष सचिव वित्त श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा तथा आवास एवं पर्यावरण विभाग के उपसचिव सी. तिर्की उपस्थित रहे।
राजस्व मंत्री की बैठक: लंबित प्रकरणों को जल्द निपटाने दिए निर्देश, सचिव सहित अधिकारी हुए शामिल।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।