आदिवासी युवती से मारपीट के आरोप में निरीक्षक गिरफ्तार, SSP ने की कार्रवाई

रायपुर 28 मार्च 2023: राजधानी रायपुर में एक निरीक्षक ने शर्मनाक करतूत (women’s hostel in Raipur) को अंजाम दिया था। आदिवासी बेटी को जमकर (beating tribal girl) पीटा था। गाल में उसके तमाचा जड़ा था। इस मामले में अब SC-ST एक्ट के तहत FIR हुई है। नशेड़ी निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। SSP प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है।

दरअसल, आदिवासी युवती से मारपीट मामले में निरीक्षक राकेश चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राकेश चौबे को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। दो दिन पहले मामले को लेकर आदिवासी बेटी विशेष थाना पहुंची थी। विशेष थाने में राकेश चौबे के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। निरीक्षक के खिलाफ धारा 294, 596, 323, 509, 451, 354A IPC और 3(2)(va) एससी एसटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सत्यशोधन समिति का दावा: आदिवासी और पुलिस के बीच हिंसक संघर्ष जबरन धर्मांतरण का नतीजा, धर्मांतरण से बिगड़े माहौल, सुधार की जरुरत।

error: Content is protected !!