अंदरूनी खबर: ईडी के डर से विधायक और कारोबारी भूमिगत, आप विधायक का वीडियो !

अंदरूनी खबर
19 मई 2023.
ईडी का डर, विधायक.. कारोबारी गायब !
प्रदेश में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्यवाही से कारोबारियों और सत्ता पक्ष के नेताओ में भय व्याप्त है। शराब कारोबारी अरविंद सिंह अपने घर अवंति विहार रायपुर से लापता है, उसके लापता होने का सूचना पत्र उसके परिजनों ने बाकायदा दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित करवाया है। अरविंद ट्रांसपोर्ट और शराब कारोबारी है, बीते दिनों ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने उनके भिलाई स्थित निवास में छापेमारी की थी, जिसके बाद से वह गायब है। उधर बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय भी भूमिगत बताये जाते है। विधायक बीते तीन दिनों से आम लोगो की पहुंच से दूर है, उनका दोनों फ़ोन नंबर भी बंद है तो पीएसओ और सुरक्षाकर्मी भी गायब है। कुछ महीने पहले ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) उनके घर और कार्यालय में भी छापेमारी कर उनकी करोडो की संपत्ति जब्त की है और वो ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की राडार में है। 20 मई को उनके जन्मदिन पर होने वाले सारे कार्यक्रम भी कैंसिल का दिया गया है, और कार्यकर्ताओ को शांत रहने का निर्देशित किया गया है। बताते है कि जन्मदिन के लिए दर्जन भर से अधिक बकरा भी खरीदा जा चुका था, पर फिलहाल वे कटने से बच गए।

चौपाल चर्चा: मंत्रियो का सेहत ख़राब, ईडी का अगला टारगेट कौन.. चर्चा में राज्य सेवा परीक्षा, स्वतंत्र बोल का साप्ताहिक कॉलम।

 

‘आप’ विधायक का वीडियो-
आम आदमी पार्टी के विधायक का वीडियो सामने आया है, जिसमे विधायक स्पा सेण्टर में मसाज थेरेपी का आनंद लेते दिख रहे है। आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा बीते दिनों राजधानी के दौरे पर थे, जहा यह सारा कांड हुआ है। वे राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के बड़े होटल में ठहरे थे, विधायक ने होटल भी खुद से ऑनलाइन बुक किया था। विधायक कमरा 207 में रुके थे। उस होटल के टेरिस में लिवेटेड स्पा संचालित था, ऐसे में बैठकों और दौड़ भाग से थके विधायक स्पा में रिलेक्स होने चले गए। स्पा में आनंदित होते विधायक को तब पसीना आ गया जब अचानक वहा पुलिस जाँच करने पहुंच गई।
दरअसल जिस स्पा में विधायक गए थे, वह अवैध रूप से संचालित हो रहा था, उसकी अनुमति भी नहीं थी। ऐसे में सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब बंद करा दिया। बताते है कि विधायक की अर्जी, विनती और स्थानीय नेता के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने स्पा संचालक को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया, इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। इस कार्यवाही के बाद विधायक ने राजधानी के होटलो से तौबा कर लिया है, उधर कार्यवाही के बाद से स्पा भी बंद हो गया है। स्पा संचालक राकेश हबलानी राजधानी में आधा दर्जन से अधिक स्पा संचालित करता है।

 

अंदरूनी खबर: बिना टेंडर खर्चे के चर्चे, तो कुलपति की डिनर डिप्लोमेसी.. विवादों का पत्रकारिता विश्वविद्यालय ।

error: Content is protected !!