अंदरूनी खबर,
19 अप्रैल 2023.
बिना टेंडर के खर्चे के चर्चे…
कुछ दिनों पहले प्रदेश के बड़े विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। दीक्षांत में मैडल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके छात्रों को शानदार कार्यक्रम में मैडल मिली तो चेहरे खुशियों से चमक उठे, तो तमाम विवादों के बीच दीक्षांत समारोह का शांतिपूर्ण संपन्न होने से विश्वविद्यालय प्रबंधन भी खुश नजर आया। आयोजन से हर्षित कुलपति ने उसी रात मेहनत करने वाले सभी विभाग अध्यक्षों और डीन के लिए विशेष तौर पर डिनर पार्टी का आयोजन किया था। टीम लीडर को टीम को मोटिवेट करने ऐसा करना भी चाहिए, ताकि रिजल्ट्स अच्छे मिलते रहे। डिनर डिप्लोमेसी का दूसरा कारण कुछ दिनों बाद अक्ति में होने वाला माटी पूजन कार्यक्रम भी है, जिसमे सीएम बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। ऐसे में टीम को संगठित करना जरुरी भी है। उधर दीक्षांत में हुए खर्च को लेकर लोगो की भौहे तन गई है। सुनते है कि कार्यक्रम में बिना टेंडर प्रक्रिया के लाखो रुपये खर्चे गए। इससे पहले कॉर्निवाल में बिना टेंडर के खर्चे के चर्चे थे, अब दीक्षांत में।
विवादों का विश्वविद्यालय-
प्रदेश का कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय एक बार फिर चर्चा में है। यहाँ बीते कुछ दिनों से प्रबधन एफआईआर- एफआईआर खेल रहा है। कुछ दिनों पहले प्रबंधन ने एक स्टेनो अविनाश कर्डेकर पर गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कराया था, आज फिर एक एसोसिएट प्रोफेसर पर अपराध दर्ज किया गया है। बुधवार को विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर शैलेन्द्र खंडेलवाल ने दूसरे एसोसिएट प्रोफेसर शाहिद अली के खिलाफ पुलिस में अपराध पंजीबद्ध कराया, जिसमे कहा गया कि “अली की डिग्री फर्जी है, और जाली सर्टिफिकेट से नौकरी हासिल की है।” ऐसे में पुलिस ने शाहिद अली और उसके सहयोगियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। विश्वविद्यालय की शुरुआत से ही ग्रह दशा ठीक नहीं है, जब से खुला है उपलब्धि के नाम पर सिर्फ विवाद ही है। कुलपति बलदेव भाई शर्मा सुधार करने में जुटे है, ऐसे में उन्हें एक बार ग्रहो की शांति के लिए विश्वविद्यालय में पूजा पाठ करा लेना चाहिए। अब तो विश्वविद्यालय में कुलपति और कुलसचिव दोनों ही ब्राह्मण है।
