जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और राजौरी में 2 अलग-अलग मुठभेड़ में 3 आतंकियों के मारे-जाने की खबर है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद 2 से 3 अन्य आतंकियों की मौत की पुष्टि हो सकती है. सेना ने बताया कि हमें आतंकियों के घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिली थी. 28-29 अगस्त की देर रात खराब मौसम के बीच संदिग्ध गतिविधि देखी गई.
सेना और पुलिस ने माछिल और तंगधार में जॉइंट ऑपरेशन चलाया. इसके बाद फायरिंग शुरू हो गई. सेना ने बताया कि दोनों जगह सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी मारे गए आतंकियों के शव बरामद नहीं हुए हैं. इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.
भारतीय सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकवादी घुसपैठ करने की फिराक में हैं. चिनार कॉर्प्स ने 29 अगस्त को X पर एक पोस्ट में कहा कि घुसपैठ की आशंकाओं के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर घुसपैठ विरोधी अभियान चलाया. एक आतंकवादी के मारे जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है.
तलाशी अभियान चलाया जा रहा
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 28 अगस्त को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि 28 अगस्त को रात 9:30 बजे गांव खेरी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, कि तलाशी अभियान के दौरान 28 अगस्त को रात करीब 11:45 बजे आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित हुआ और खेरी मोहरा इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई.
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।