India 78th Independence Day: PM मोदी बोले- हमनें बेकार 1500 से ज्यादा कानूनों को खत्म किया, छोटी-छोटी गलतियों पर जेल डालने की प्रथा को खत्म किया

India 78th Independence Day: PM मोदी बोले- हमनें बेकार 1500 से ज्यादा कानूनों को खत्म किया, छोटी-छोटी गलतियों पर जेल डालने की प्रथा को खत्म किया

स्वतंत्र बोल
15 अगस्त 2024:
देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) पर तिरंगा झंडा फहरा दिया है। यह 11वीं बार है, जब प्रधानमंत्री लगातार 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से झंडा फहराया।

अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने हमने देशवासियों के लिए 1500 से ज्यादा कानूनों को खत्म कर दिया, ताकि लोगों को इस जंजाल में फंसना ना पड़े। हमने छोटी-छोटी गलतियों की वजह से लोगों को जेल में धकेलने वाले कानूनों को भी खत्म किया। आपराधिक कानून को बदला गया है। मैं हर पार्टी के प्रतिनिधि से आह्वान करता हूं कि वे हमारे इज ऑफ लिविंग मिशन में कदम उठाने के लिए मदद करें।

जनता ने हमें तीसरी बार सेवा का मौका दिया, मैं करता हूं कोटि-कोटि नमन

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल बाद जनता में हमें लगातार तीसरी बार देश सेवा का मौका दिया। जनता के आशीर्वाद में मेरे लिए सिर्फ एक संदेश है- जन-जन की सेवा, हर परिवार की सेवा, हर क्षेत्र की सेवा और इसे लेकर के विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचना। लाल किले की प्राचीर से मैं देशवासियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं।

हर परिवार की सेवा के साथ विकसित भारत का सपना

60 साल बाद लगातार तीसरी बार आपने हमें देशसेवा का मौका दिया। 140 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद में मेरे लिए एक ही संदेश है। जन-जन की सेवा, हर परिवार की सेवा, हम इस शक्ति को साथ लेकर विकसित भारत के सपने को लेकर चलना है। हम सभी का सिर झुकाकर आभार व्यक्त करता हूं।PM Modi On Uniform Civil Code: देश में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड और वन नेशन-वन इलेक्शन! लालकिले से पीएम मोदी ने बता दी डेडलाइन

error: Content is protected !!