विधानसभा सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया

रायपुर 15 अगस्त 2023 : विधानसभा सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया। विधानसभा परिसर में विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पश्चात् सचिव दिनेश शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत का सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए संदेश का वाचन किया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने प्रेषित अपने संदेश में कहा कि आज का यह पुनीत दिवस हमारे असंख्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करने, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेने तथा हम देशवासियों के लिए आत्म अवलोकन का दिवस है। हमें यह विचार करना चाहिए कि हम अपने राष्ट्रीय दायित्वों की पूर्ति के प्रति कितने सजग और समर्पित है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे अपने व्यक्तिगत प्रयासों से भारतीय स्वतंत्रता की गौरवशाली गाथा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के महत्त्वाकांक्षी संकल्प में अपना योगदान दें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त विधान सभा परिसर में रोशनी की गई है।

निर्माण श्रमिकों के लिए बड़ी घोषणा, 1500 रुपए मासिक पेंशन दिए जाएंगे

error: Content is protected !!