प्रदेशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम: गांव-गांव शहर-शहर फहराया जा रहा तिरंगा, बच्चों से लेकर बुजुर्गों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
स्वतंत्र बोल
रायपुर 15 अगस्त 2024: भारत के स्वतंत्रता की आज 78वीं वर्षगांठ है. प्रदेशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम है. बच्चों से लेकर बूढ़ों में देश भक्ति और देश प्रेम दिखाई दे रहा है. सुबह से सभी जगहों पर देश प्रेम की गीत और तिरंगा फहराने की उत्सुकता देखी गई. गांव से लेकर शहरों में जगह-जगह लोग ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दे रहे हैं.
तखतपुर थाना में भी ध्वाजारोहम कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने झंडारोहण किया और क्षेत्रवासियों को 78 वी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और क्षेत्र वासियों से तखतपुर में शांतिपूर्ण और भाईचारा का वातावरण बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस हमेशा उनकी रक्षा के लिए तैनात है. इसके साथ ही शहर के शासकीय और अन्य कार्यालयों में भी झंडा रोहण किया गया.
बुजुर्ग ने झंडा फहरा कर शहीदों का बलिदान किया याद
वहीं शहर के बड़े बाजार वार्ड क्रमांक 13 में 85 वर्षीय बुजुर्ग रामकिशन सेमर ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने लोगों को स्वतंत्रता के पीछे वीर जवानों के योगदान के बारे में बताया कि भारत को आजादी दिलाने के लिए हजारों वीर योद्धाओं ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था. ऐसे वीर योद्धा की शहादत को आज के दिन याद करके युवा पीढ़ी को बताया जाता है कि आजादी पाने के लिए हमे कितना संघर्ष करना पड़ा है.
पूरा प्रदेश तिरंगे के सम्मान में भारत माता की जय… जय हिन्द के नारों से गूंज उठा! इस तरह स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.विधानसभा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सचिव दिनेश शर्मा ने अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का पढ़ा संदेश
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।