राइस मिलरों के ठिकानों में आयकर विभाग का छापा, एक अधिकारी यहां भी चल रही जांच

रायपुर 19 जुलाई 2023: बीती देर शाम केन्द्र सरकार की एक जांच एजेंसी ने मनोज सोनी, एमडी नागरिक आपूर्ति निगम के रायपुर स्थित घर समेत दुर्ग, महासमुंद,बिलासपुर धमतरी और खरोरा में राइस मिलरों के ठिकानों पर दबिश दी। कोयला शराब के बाद आयकर विभाग ने तीसरे कारोबारी सेक्टर में कार्रवाई शुरू की है।

और राज्य प्रशासन में भारतीय टेलीफोन सेवा के दूसरे अफसर को घेरा है। इनसे पहले एपी त्रिपाठी,दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में पिछले तीन महीने से जेल में हैं। प्रतिनियुक्ति खत्म होने को बाद भी ये दोनों राज्य प्रशासन में बने हुए हैं। त्रिपाठी को तो सात वर्ष से अधिक हो चुके हैं। प्रतिनियुक्ति में वृद्धि को लेकर अभी किसी तरह का आदेश नहीं आया है। वहीं त्रिपाठी का तो निलंबन होना है। मनोज सोनी को प्रतिनियुक्ति पर आए चार साल से अधिक हो चुके हैं। बताया गया कि राइस मिलर कैलाश दूंगा, रौशन चंद्राकार, पारस चोपड़ा महासमुंद, और आशीष लुंकड़ धमतरी के यहां भी एजेंसी की टीम ने दबिश दी। इस पूरे मामले में जांचअफसर ब्यौरा देने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।

ईश्वर ग्रुप एंड टीएमटी के ठिकानों पर आयकर टीम का छापा

error: Content is protected !!