लखनऊः
अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, अगले महीने अक्टूबर में तीन दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि कुछ जिलों में यह आंकड़ा 5 दिन का हो सकता है। हालांकि यूपी की हरियाणा सीमा से लगते छह जिलों में शराब की दुकानें दो दिन और बंद रह सकती हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में यहां विधानसभा चुनाव होने वाला है। शराब दुकानों को बंद करने को लेकर आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अगर इन घोषित तिथियों पर शराब की दुकानें खुली पाई जाती हैं तो जुर्माना लगाने के साथ दुकान का लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। दुकान पर शराब की बिक्री के साथ होटल-रेस्तरां में इसे परोसे जाने पर भी पाबंदी होगी। आबकारी विभाग के निरीक्षक इसके लिए बाकायदा अभियान चलाएंगे। अगर निरीक्षण में कहीं दुकान खुली पाई गई तो सख्त कार्रवाई होगी।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।