खबर का असर: मंत्री के निजी भूमि से हटेगा शराब दुकान, आबकारी विभाग ने जारी किया विज्ञापन.. नशामुक्ति का नारा और दुकान से कमाई नहीं चलेगा साथ।

रायपुर 18 अप्रैल 2023.  डौंडीलोहरा में संचालित विदेशी शराब दुकान को हटाया जाएगा। शराब दुकान वर्तमान में समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया के निजी भूमि पर संचालित हो रहा है, जिसे अब हटाया जायेगा। स्वतंत्र बोल के खबर का बड़ा असर हुआ है।

दरअसल डौंडीलोहारा में संचालित शराब दुकान मंत्री अनिला भेड़िया के स्वामित्व का है जिसे उन्होंने किराये पर आबकारी विभाग को दिया था, जिसके बदले में विभाग उन्हें सालाना लाखो रुपये किराया का भुगतान करता है। स्वतंत्र बोल द्वारा खबरो के प्रकाशन के बाद सीएम भूपेश बघेल ने इस पर नाराजगी जताया था, जिसके बाद अब दुकान के लिए नई जगह की तलाश की जा रही है। आबकारी विभाग ने इसके लिए विज्ञापन जारी किया है।

मंत्री ने डौंडीलोहारा के खसरा क्रमांक 755/1 की भूमि पर बने मकान में शराब दुकान का संचालन हो रहा है। समाज कल्याण मंत्री एक तरफ नशा मुक्ति का नारा बुलंद करती है दूसरे तरफ उनके ही मकान में शराब दुकान का संचालन हो रहा है।

 

EXCLUSIVE सभाओ में नशामुक्ति का नारा, उधर शराब दुकान बना कमाई का जरिया.. समाज कल्याण मंत्री के जमीन पर संचालित हो रहा शराब दुकान !

error: Content is protected !!