रायपुर 18 अप्रैल 2023. डौंडीलोहरा में संचालित विदेशी शराब दुकान को हटाया जाएगा। शराब दुकान वर्तमान में समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया के निजी भूमि पर संचालित हो रहा है, जिसे अब हटाया जायेगा। स्वतंत्र बोल के खबर का बड़ा असर हुआ है।
दरअसल डौंडीलोहारा में संचालित शराब दुकान मंत्री अनिला भेड़िया के स्वामित्व का है जिसे उन्होंने किराये पर आबकारी विभाग को दिया था, जिसके बदले में विभाग उन्हें सालाना लाखो रुपये किराया का भुगतान करता है। स्वतंत्र बोल द्वारा खबरो के प्रकाशन के बाद सीएम भूपेश बघेल ने इस पर नाराजगी जताया था, जिसके बाद अब दुकान के लिए नई जगह की तलाश की जा रही है। आबकारी विभाग ने इसके लिए विज्ञापन जारी किया है।
मंत्री ने डौंडीलोहारा के खसरा क्रमांक 755/1 की भूमि पर बने मकान में शराब दुकान का संचालन हो रहा है। समाज कल्याण मंत्री एक तरफ नशा मुक्ति का नारा बुलंद करती है दूसरे तरफ उनके ही मकान में शराब दुकान का संचालन हो रहा है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।