रायपुर में ज्योत जंवारा के साथ निकाली गई विसर्जन यात्रा

रायपुर 30 मार्च 2023: राजधानी में आज नवरात्री के आखरी दिन ज्योत जंवारा विसर्जन का सिलसिला सुबह से शाम तक चलता रहा। रायपुर के राजातालाब, कोटा, आमापारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, महादेव घाट समेत कई इलाके में मां दुर्गा और शीतला माता एवं घरों के जंवारे विसर्जित किए। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन नौ दिनों तक सेवा स्तुति कर आराधना के बाद राजधानी में देवी मंदिरों और घरों के ज्योत जंवारा एवं मूर्ति विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ। देवी मां चंडी शीतला मंदिर एवं घरों के ज्योत जंवारा जलसन तालाब में विसर्जित किए गए।

इस दौरान जगह-जगह पर भक्तगण माता को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। रायपुर में नौ दिनों तक मां दुर्गा की भक्ति स्तुति और आराधना करने के बाद नम आंखों से भक्तों ने मां को विदाई दी। गुरूवार को देवी मंदिरों में और दुर्गा पंडालों में हवन पूजन एवं नव कन्या भोज का कार्यक्रम किया गया। चंडी एवं शीतला माता को ढोलक मजीरा के जाप धुन के माता सेवा जस गीत के साथ माता को सरोवर स्नान के लिए जलसन तालाब में विसर्जित किया गया। साथ ही साथ नगर के गांधी चौक राजातालाब की मूर्तियाें को भी विसर्जित किया।

पूर्व सीएम रमन सिंह सपरिवार भगवान राम के दरबार

error: Content is protected !!