जंगल की अवैध कटाई: ग्रामीणों की शिकायतों पर अफसर मौन, तो बाइक पर पहुंचे विधायक.. वन अफसरों को लगाई फटकार।

जशपुर 26 सितम्बर 2022: जिले के वनक्षेत्र में वनों की अंधाधुंध कटाई बेधड़क जारी है। शिकायतों के बाद भी वन अमला द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर विधायक खुद मौके पर पहुंचे। कुनकुरी वनपरिक्षेत्र के गड़ाकट्टा लोटापानी जंगल में अवैध कटाई की लगातार शिकायतों से नाराज विधायक यूडी मिंज बाइक से जंगल पहुंचे तो वह पेड़ो पर आरी चल रही थी। विधायक ने वन अमला को फोन कर बुलाया और जमकर फटकार लगाया।

दरअसल कुछ दिनों पूर्व लोटपनी में भूमिपूजन के लिए गए विधायक मिंज से ग्रामीणों ने जंगल कटाई की शिकायत किया था। जिसके बाद विधायक बाइक से पहुंचे थे। जंगल में वन पट्टा के लिए भू अधिग्रहण करने के फिराक में जंगल की कटाई जारी है। ग्रामीणों के अनुसार कि जंगल में कुनकुरी क्षेत्र के ग्रामीण भी पेड़ों को काटने आते हैं, सुबह-शाम जंगल से लकड़ी काट कर बेचने वालों की लाइन लग जाती है। मुख्य मार्ग से लगभग 300 मीटर अंदर से जंगल की कटाई जारी है, साल के छोटे बड़े लगभग 500 से ज्यादा पेड़ काट कर मैदान में तब्दील किया जा चुका है।

शराबबंदी पर बोले वरिष्ठ विधायक शर्मा- पूरे देश में हो शराबबंदी, मध्य प्रदेश हमारा बड़ा भाई है.. जिस दिन वहां शराबबंदी होगी, प्रदेश में भी बंद हो जाएगी।

error: Content is protected !!