नाव में मशीन लगाकर किया जा रहा था रेत का अवैध उत्खनन, खनिज विभाग ने की कार्रवाई…

नाव में मशीन लगाकर किया जा रहा था रेत का अवैध उत्खनन, खनिज विभाग ने की कार्रवाई…

स्वतंत्रबोल
महासमुंद 07 अगस्त 2024:
  रेत माफिया रेत चोरी करने के एक से एक नए तरीके इजाद कर रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया मोहकम रेत खदान में देखने को मिला, जहां नाव में मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था.

रेत खदान से अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेत भंडारण में छिपाकर रखे एक पोकलैण्ड मशीन को जब्त कर तुमगांव पुलिस के हवाले किया है. नाव में मशीन लगाकर रेत खनन का संभवत: पहला मामला है, जिसने खनिज विभाग के अमले को भी सकते में डाल दिया है.CGPSC घोटाला मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, पीएससी चेयरमैन और राज्यपाल के पूर्व सचिव के ठिकानों पर दबिश

error: Content is protected !!