धमतरी 26 जुलाई 2023: पुलिस महानिरीक्षक आरिफ एच.शेख द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना केरेगांव एवं थाना अर्जुनी का भी निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होंने लंबित शिकायत,लंबित अपराध,लंबित मर्ग की समीक्षा कर,त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये साथ ही मालखाना एवं थानों में रखे जप्ती माल एवं रजिस्टरों का बारिकी से निरीक्षण किया।
|
WhatsApp Group
|
Join Now |
|
Facebook Page
|
Follow Now |
|
Twitter
|
Follow Us |
|
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
वही थाना परिसर, कार्यालय, शस्त्रागार,अभिलेख, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क आदि के रख-रखाव व साफ-सफाई का निरीक्षण कर थाना प्रभारी एवं उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को अपराध नियत्रंण, लंबित विवेचना व लंबित अपराधों लंबित मर्ग,लंबित शिकायत, लंबित पत्रों का समयबद्ध गुणवत्ता पूर्वक निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं गंभीर अपराधों के जांच निर्धारित समयावधि पर करने के भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर,एसडीओपी के.के.वाजपेयी, डीएसपी भावेश साव, थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई, थाना प्रभारी केरेगांव प्रदीप सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ कैडर के चार आईपीएस केंद्र में हुए आईजी इंपैनल, देखिए पूरी सूची…
