स्वतंत्र बोल
रायपुर 25 जनवरी 2024. राज्य सरकार ने दो दिनों में करीब दो दर्जन से अधिक अफसरों के तबादला किया है। तबादलों में पूर्व सरकार मे लूपलाइन में अफसरों को में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस राजेश सिंह राणा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है तो अमृत विकास टोपनो को सीईओ छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी बनाया गया है। महिला बाल विकास विभाग में विशेष सचिव रहे पोषण चंद्राकर बीज निगम का एमडी बनाया गया है, पूर्व में उनके साथ भेदभाव की स्थिति रही। आईएएस तुलिका प्रजापति को चिराग परियोजना की प्रोजेक्ट डायरेक्टर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, वे अभी महिला बाल विकास विभाग की संचालक है।
पूर्व सरकार के खास, अब लूपलाइन..!
इनके अलावा सरकार राज्य सरकार ने महादेव कांवरे को संचालक कोष लेखा के साथ पेंशन का अतिरिक्त प्रभार सौपा है तो कई जिलों में कलेक्टरी करने वाले डोमन सिंह को बिलासपुर संभाग में अपर आयुक्त पदस्थ करते हुए सरगुजा संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौपा है। पदुम सिंह एल्मा को एमडी अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम बनाया गया है। प्रमोटी आईएएस गोपाल वर्मा को राज्य सुचना आयोग में सचिव बनाया गया है।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।