आईएएस ट्रांसफर: पोषण चंद्राकर बने एमडी बीज निगम तो तुलिका को चिराग का जिम्मा, गोपाल वर्मा भेजे गए राज्य सूचना आयोग

स्वतंत्र बोल
रायपुर 25 जनवरी 2024.  राज्य सरकार ने दो दिनों में करीब दो दर्जन से अधिक अफसरों के तबादला किया है। तबादलों में पूर्व सरकार मे लूपलाइन में अफसरों को में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस राजेश सिंह राणा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है तो अमृत विकास टोपनो को सीईओ छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी बनाया गया है। महिला बाल विकास विभाग में विशेष सचिव रहे पोषण चंद्राकर बीज निगम का एमडी बनाया गया है, पूर्व में उनके साथ भेदभाव की स्थिति रही। आईएएस तुलिका प्रजापति को चिराग परियोजना की प्रोजेक्ट डायरेक्टर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, वे अभी महिला बाल विकास विभाग की संचालक है।
पूर्व सरकार के खास, अब लूपलाइन..!
इनके अलावा सरकार राज्य सरकार ने महादेव कांवरे को संचालक कोष लेखा के साथ पेंशन का अतिरिक्त प्रभार सौपा है तो कई जिलों में कलेक्टरी करने वाले डोमन सिंह को बिलासपुर संभाग में अपर आयुक्त पदस्थ करते हुए सरगुजा संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौपा है। पदुम सिंह एल्मा को एमडी अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम बनाया गया है। प्रमोटी आईएएस गोपाल वर्मा को राज्य सुचना आयोग में सचिव बनाया गया है।

 

PHOTOS बोरे बासी तिहार: मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के साथ खाया बासी, आईएएस और आईपीएस अफसरों ने खाया.. प्रदेश भर में बोरे बासी तिहार की बूम।

 

 

error: Content is protected !!