IAS Transfer: बिहार में कई IAS अधिकारियों हुआ ट्रांसफर, आनंद किशोर और अभय सिंह समेत कई अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
IAS Transfer News: बिहार की ब्यूरोक्रेसी (Bihar IAS Posting) में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है। नीतीश सरकार ने मंगलवार को एक साथ कई आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को वित्त विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं आईएएस लोकेश कुमार सिंह को वित्त विभाग से हटाकर ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग में इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है।
वहीं दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। जबकि बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
वहीं नार्थ बिहार बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
नगर विकास के सचिव बनाये गये अभय कुमार सिंह
पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। अभय सिंह सूचना एवं प्रौवैद्यिकी विभाग के सचिव के साथ-साथ बेल्ट्रान और पटना मेट्रो के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
शीर्षत कपिल अशोक होंगे पुल निर्माण निगम के एमडी
सचिव (व्यय) दीपक आनंद को श्रम संधान विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बीएसआरडीसी के एमडी शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम (बीआरपीएनएन) के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के एमडी निलेश रामचंद्र देवरे को मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।ऋग्वेद में 6,000 साल पहले हुए सूर्य ग्रहण का उल्लेख, खगोलविद् हुए हैरान…
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।