आईएएस ट्रांसफर: सीजीएमएसी से हटाए गए अभिजीत सिंह, तो दिल्ली से बुलाये गए अजित बसंत ..दिव्या मिश्रा का कद बढ़ा, देखे ट्रांसफर आदेश

रायपुर 18 दिसंबर 2022.   राज्य सरकार ने देर रात आईएएस अफसरों का तबादला किया है, जिसमे धमतरी कलेक्टर पदमसिंह एल्मा को एमडी मंडी बोर्ड बनाया गया तो नारायणपुर में अब तक कलेक्टर रहे ऋतुराज रघुवंशी को धमतरी भेजा गया है। पदुमसिंह एल्मा लंबे समय से धमतरी संभल रहे थे। वही साल 2013 बैच के अधिकारी अजित बसंत को दिल्ली से वापस बुलाकर नारायणपुर कलेक्टर बनाया गया है। वही अभिजीत सिंह को सीजीएमएससी से हटाकर सचिव गृह बनाया गया है। आईएएस दिव्या मिश्रा का कद बढ़ा है, उन्हें संयुक्त सचिव उद्योग विभाग बनाया गया है, जिसके सचिव भुवनेश यादव है।
देखे सूची-

error: Content is protected !!