आईएएस रानू साहू को ईडी ने गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश

रायपुर 22 जुलाई 2023: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस रानू साहू को गिरफ्तार कर शनिवार को विशेष अदालत में पेश किया. ईडी ने इसके पहले शुक्रवार को रानू साहू के निवास पर छापा मारा था, जिसके बाद लंबी पूछताछ के बाद हिरासत में लेकर दफ्तर पहुंची थी। ईडी के वक़ील डॉक्टर सौरभ कुमार पांडेय ने बताया कि रानू साहू को गिरफ़्तार कर विशेष अदालत में पेश किया गया है। अदालत से 14 दिन की रिमांड मांगी गई है। मामले में सुनवाई जारी है।

हालांकि, ईडी की कार्रवाई किस मामले को लेकर हुई है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही शराब गड़बड़ी केस की जांच पर रोक लगा चुकी है। वहीं अवैध कोल परिवहन के मामले में जांच के बाद चालान पेश किया जा चुका है, इसमें एक-दो लोगों की गिरफ्तारी शेष बताई जा रही है।

एक्टिव हुई ईडी: आईएएस के गृह ग्राम में तड़के छापेमारी, कलेक्टर की माँ से हुई पूछताछ.. शाम को चिप्स दफ्तर में पहुंची ईडी

error: Content is protected !!