गिरफ्तारी के दौरान चेहरा छिपाते रहे आईएएस बिश्नोई, मीडिया पर भड़के.. पत्नी ने लगाया ईडी पर प्रताड़ित करने का आरोप

रायपुर 13 अक्टूबर 2022: ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने आईएएस समीर बिश्नोई समेत कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। ईडी ने गिरफ्तारी के पहले तीनो का मेकाहारा अस्पताल में मेडिकल कराया, जहाँ समीर बिश्नोई सहित तीनो का पल्स बढ़ा मिला।
ईडी ने तीनो को अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया। तीनो आरोपितों को ईडी की टीम सीआरपीएफ जवानो के सुरक्षा घेरे में लेकर अस्पताल और कोर्ट पहुंची, प्रदेश में ईडी की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। कोर्ट ले जाने के दौरान आईएएस समीर बिश्नोई कागज से चेहरा छिपाते रहे। फोटो खींचने पर मीडियाकर्मियों पर नाराजगी जताया। ईडी द्वारा कोर्ट में प्रस्तुत दस्तावेजों में समीर के घर से करीब 4 किलो सोना करीब 47 लाख रुपये नगदी और हीरा मिलना बताया है।
आईएएस की गिरफ्तारी से हड़कंप: राजधानी पहुंचे ईडी के निदेशक.. 20 घंटो के लंबी पूछताछ के बाद हुई आईएएस की गिरफ्तारी!
कोरबा कलेक्टर कार्यालय में छापा-
ईडी की टीम ने जेपी मौर्या सहित अन्य के बयान के बाद कोरबा के कलेक्टर कार्यालय में छापा मारा। बस और आधा दर्जन गाड़ियों में सीआरपीएफ के हथियारबंद जवानो के साथ पहुंची टीम ने वहां खनिज शाखा को सील कर दिया है। सूत्रों की माने तो ईडी की राडार में रायगढ़ कलेक्टर है, बताते है कि रानू साहू ने गरियाबंद और धमतरी सहित अन्य जगहों में जमीन पर भारी निवेश किया है। वही डीएमएफ में गंभीर गड़बड़ी की शिकायत है। इन शिकायतों और पूर्व में हुए छापेमारी में मिले इनपुट के आधार पर ईडी ने कोरबा और रायगढ़ में छापेमारी की है। ईडी ने अभी रानू साहू से पूछताछ नहीं की है।
प्रीति बिश्नोई ने सीएम से मिली-
आईएएस समीर बिश्नोई की पत्नी प्रीति बिश्नोई हेलीपेड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर ईडी के अधिकारियो की शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की। प्रीति ने मुख्यमंत्री को बताया कि मंगलवार अलसुबह ईडी के 15 से अधिक जवान उनके बंगले में दाखिल हुए, उनसे पूछने पर जवानो ने बदसलूकी की। उनके पति समीर बिश्नोई और उनका मोबाइल फ़ोन छीन लिया, घर में जाँच पड़ताल के बाद उन्हें गाडी में बिठाकर ले गए जहाँ उनसे घंटो पूछताछ की। इस दौरान दोनों भूखे रहे। प्रीति ने ईडी पर मुख्यमंत्री, सीएमओ में पदस्थ उपसचिव और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी का नाम लेने और कोरे कागजो पर दस्तखत कराने का आरोप लगाया।

पूर्व सीएम के एटीएम वाले बयान पर बिफरे सीएम भूपेश, कहा “प्रमाणित करे पूर्व मुख्यमंत्री अन्यथा क़ानूनी कार्यवाही के लिए रहे तैयार” बीजेपी का पलटवार

error: Content is protected !!