पति निकला पत्नी का हत्यारा, तीन साल के बेटे ने अंधी नानी को बताया खौफनाक सच
स्वतंत्र बोल
बिहार 07 सितम्बर 2024: बिहार के पूर्णिया जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। इस वारदात का खुलासा उसके ही तीन साल के मासूम बेटे ने कर दिया। बच्चे ने अपनी अंधी नानी को मां की हत्या की पूरी कहानी बताई। इसके बाद नानी ने चीख-चीखकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया तो मामले का पर्दाफाश हुआ। लोगों ने आरोपी पति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक यह वारदात बायसी थाना इलाके के आसजा मोबैया पंचायत स्थित बजड्डीह गांव की है। मृतक महिला की पहचान कविता देवी के रूप में हुई है। वह अपने पति जुलूस शर्मा और दो बच्चों के साथ गुरुवार शाम मायके आई थी।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।