पति निकला पत्नी का हत्यारा, तीन साल के बेटे ने अंधी नानी को बताया खौफनाक सच

पति निकला पत्नी का हत्यारा, तीन साल के बेटे ने अंधी नानी को बताया खौफनाक सच

स्वतंत्र बोल
बिहार 07 सितम्बर 2024:
बिहार के पूर्णिया जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। इस वारदात का खुलासा उसके ही तीन साल के मासूम बेटे ने कर दिया। बच्चे ने अपनी अंधी नानी को मां की हत्या की पूरी कहानी बताई। इसके बाद नानी ने चीख-चीखकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया तो मामले का पर्दाफाश हुआ। लोगों ने आरोपी पति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक यह वारदात बायसी थाना इलाके के आसजा मोबैया पंचायत स्थित बजड्डीह गांव की है। मृतक महिला की पहचान कविता देवी के रूप में हुई है। वह अपने पति जुलूस शर्मा और दो बच्चों के साथ गुरुवार शाम मायके आई थी।

शुक्रवार सुबह को मायके में ही पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पति ने आवेश में आकर लोहे की रॉड से पत्नी पर हमला कर दिया। कविता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। उनके तीन साल के बेटे ने यह वारदात देख ली। वह अपनी दृष्टिहीन नानी के पास गया और पूरी कहानी बताई। फिर नानी के शोर मचाने लोग इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन ने बताया कि जुलूस शर्मा की कविता से सात साल पहले शादी हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। मगर अचानक हुई इस घटना से सब लोग हैरान हैं। अपर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि मृतका के पति जाबर गांव निवासी जुलूस शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।Jaipur: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार 17 नए जिलों को लेकर जल्द फैसला करेगी
error: Content is protected !!