पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, 10 श्रद्धालुओं की मौत, दर्शन करने जा रहे यात्रियों से भरी गाड़ी खाई में गिरी

पिथौरागढ़ 22 जून 2023: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आई है। यात्रियों से भरी जीप खाई में गिर गई। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटना में मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को खाई से निकालने के अभियान में जुटी हुई है। घटना नाचती थाना क्षेत्र के मुनस्यारी ब्लॉक की है।

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के शामा और भनार क्षेत्र के लोग होकरा मंदिर पूजा के लियेजा रहे थे। इस दौरान पिथौरागढ़ के नाचती थाना क्षेत्र के मुनस्यारी ब्लाक मसूरी-होकरा मार्ग पर अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी 600 मीटर गहरे खाई में गिर गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना सामने आई है। वहीं 2 गंभीर रूप से घायल है

हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ पहुंची है और रेस्क्यू जारी है। घटना स्थल में ग्रामीणों की भी भीड़ मौजूद है। कपकोट से एसडीआरएफ सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है। राहत बचाव कार्य जारी है। आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

भीषण सड़क हादसा: 3 ट्रकों में जोरदार भिड़ंत, चालक और क्लीनर बुरी तरह फंसे, गैस कटर की मदद से निकाला गया बाहर

error: Content is protected !!