भगवान के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं जाएगी : कांग्रेस नेता

रायपुर 07 मई 2023: पिछले दिनों सीएम की तरफ से प्रदेश में बजरंग दल को बैन करने के सवाल पर विचार करने की बात कही गई थी। इस बयान के बाद भाजपा, बजरंग दल ने जमकर बवाल काटा था। इस मामले में हंगामा अभी थमा भी नहीं था की अब एक बार फिर से कांग्रेस ने कहा हैं की जरूरत पड़ी तो बजरंग दल को बैन कर दिया जाएगा। कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन ने कहा हैं की भगवान के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं जाएगी, अगर जरूरत पड़ी तो बजरंग दल को बैन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री ने इस ओर इशारा भी कर दिया हैं। देवांगन ने आरोप लगाया की बजरंग दल लोगों की भावनाओं को आहत कर रहा हैं।

दरअसल कर्नाटक में कांग्रेस ने चुनाव जीतने पर राज्य में बजरंग दल को प्रतिबंधित करने की बात कही हैं। इसी से जुड़े सवाल पर जब पिछले दिनों सीएम बघेल से सवाल किया गया था। उन्होंने कहा था की ‘यहां बजरंगियों ने जो गड़बड़ की है, उसको हम लोगों ने ठीक कर दिया है। ज़रूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर बैन लगाने का सोचेंगे। अभी कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहां बैन करने की बात कही गई है।’

झीरम कांड के प्रत्यक्षदर्शी कांग्रेस नेता दौलत रोहड़ा का निधन, CM बघेल ने जताया शोक

error: Content is protected !!