स्वतंत्र बोल
महासमुंद 18 अप्रैल 2024. महासमुंद के नदी मोड़ संचालित केसरिया ढाबा में खाना खाने को लेकर जमकर बवाल हो गया। आधी खाना खाने पहुंचे लोगो ने खाना नहीं मिलने पर जमकर हंगामा करते हुए मारपीट की। ढाबा कर्मियों और ग्राहकों के बीच हुई मारपीट पर महासमुंद पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। एफआईआर के अनुसार 16 अप्रैल की रात में महासमुँद निवासी धीरज और साहिल सरफ़राज़ अपने दोस्तों के साथ रात 1 बजे खाना खाने पहुंचे थे, तब तक ढाबा बंद हो चुका था। धीरज और उसके साथियो ने खाना बनाने को लेकर ढाबा स्टाफ के साथ बहस करते हुए मारपीट कर दी। हंगामा बढ़ने पर ढाबा के भीतर सो रहे संचालक रणधीर खनूजा बाहर पहुंचे तो उसके साथ भी झूमा झटकी हो गई। धीरज और साथियो ने जमकर तोड़फोड़ किया। मारपीट और हंगामा से दोनों पक्षों के लोगो को चोटे आई है।
जमकर हंगामा और मारपीट-
ढाबा में खाने को लेकर शुरू विवाद गहरा गया। नशे की हालत दबंगई करने वाले धीरज और उसके साथियो ने जमकर बवाल किया जिस पर ढाबा संचालक रणधीर खनूजा ने महासमुंद थाने में धीरज सहित दर्जनों आरोपितों पर हत्या प्रयास, बलवा , तोड़फोड़ की धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध किया है। वही धीरज की शिकायत पर ढाबा संचालक रणधीर खनूजा और हरमीत खनूजा पर भी आधा दर्जन धाराओं में एफआईआर किया है। धीरज का आरोप था कि वह महिलाओ और बच्चोके साथ जन्मदिन मानाने गया था जहा किसी बात पर विवाद हुआ तो उसे और उसके संबंधितो को मारपीट किया गया। ढाबा संचालक और हरमीत ने उसे तलवार से मारने कोशिश की, जिससे वह छिपकर अपनी जान बचाया। जबकि ढाबा के सीसीटीवी फुटेज में महिलाओ और बच्चो के साथ मारपीट या तलवार से मारने जैसी कोई भी घटना रिकॉर्ड नहीं हुई है। महासमुंद एसपी आशुतोष सिंह ने स्वतंत्रबोल से कहा कि
“खाने को लेकर हुए विवाद पर दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज किया गया है, आपसी मारपीट में घायलों का इलाज जारी है। मेडिकल फिट होने पर आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी।”
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।