हनीट्रैप गैंग: कारोबारी को बनाया निशाना, महिलाएं अमीर-पैसे वाले लोगों को टारगेट करती
पटना: बिहार पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर व्यवसायी व अमीर लोगों से फिरौती वसूलने के मामले का भंडाफोड़ किया है। एक ऐसे ही मामले में पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसे दानापुर के एक कारोबारी को मुक्त कराया गया है। पुलिस ने गिरोह के 3 गुर्गों को गिरफ्तार भी किया है। गिरोह के महिला सदस्य अमीर और पैसे वाले लोगों को टारगेट करती है। कॉल करके उन्हें फंसाती है और फिर गिरोह के बदमाश उसे अगवा कर लेते हैं।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधियों की पहचान बाढ़ निवासी दीपक कुमार, पंडारक के रहने वाले रणधीर कुमार और अथमलगोला जमालपुर निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई हैं। उनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, दो कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। अपराधियों ने फिरौती के लिए दानापुर के एक फिनाइल कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाया था।
गिरोह की महिला सदस्य ने फोन कर व्यवसायी को 15 अगस्त की दोपहर मिलने के लिए बख्तियारपुर स्थित ममता होटल में बुलाया था। परिवार वालों को बिना कुछ बताए कारोबारी जब बख्तियारपुर पहुंचे तो महिला ने उन्हें दूसरे होटल में बुलाया। एसपी ग्रामीण रौशन कुमार ने बताया कि पीड़ित बाइक से उक्त स्थान पर जा रहे थे कि रास्ते में अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया। बदमाश कार में बिठा उन्हें अथमलगोला स्थित दियारा इलाके में ले गए। वहां व्यापारी को एक झोपड़ी में बंद कर दिया गया था। उधर अथमलगोला में हुई एक हत्या के मामले में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस आरोपित दीपक पर नजर रख रही थी। दियारा में पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधी दीपक कुमार, रणधीर कुमार व मुकेश कुमार को दबोच लिया।
छापेमारी वाली जगह पर डरा-सहमा एक अन्य शख्स भी था। पूछताछ में शख्स ने बताया कि दो घंटे पहले ही उसे अगवा कर यहां लाया गया है। अभी फिरौती की मांग परिवार वालों ने नहीं की गई थी। 40 वर्षीय पीड़ित मूल रूप से गया के रहने वाले हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपितों ने रामकृष्णा नगर के एक अपराधी के साथ मिलकर हनी ट्रैप में फंसाकर फिरौती वसूलने की साजिश रची थी। दीपक कुख्यात बदमाश है। उसपर हत्या और डकैती के चार मुकदमे दर्ज हैं।
CG BREAKING: शराब पीने के लिए युवक का कर दिया Murder, आरोपी गिरफ्तार
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।