रायपुर 07 जुलाई 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में बड़े नेताओं का प्रदेश में आना-जाना लगा हुआ है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए 14 जुलाई को एक बार फिर अमित शाह छत्तीसगढ़ आएंगे। जहां वे संगठन की बैठक लेंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार, अमित शाह ने सभी विधानसभा की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही बीजेपी कहां कमजोर है और कहां मजबूत इसकी भी रिपोर्ट मांगी है. वहीं विधानसभाओं के मुद्दे भी रिपोर्ट में शामिल किए जाएंगे। बता दें कि, हाल ही में अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। जहां उन्होंने प्रदेश के दिग्गज नेताओं की मीटिंग ली थी। इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव कैसे लड़ा जाएगा और चुनाव कैसे जीतना है इसकी रणनीति तैयार की गई थी।
रायपुर आ रहे गृहमंत्री अमित शाह, पदाधिकारियों की लेंगे बैठक, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।