रंगो की होली: मुख्यमंत्री ने बगिया में अपनों संग खेली होली, तो नगाड़ो की थाप में झूमे गृहमंत्री

स्वतंत्र बोल
रायपुर 25 मार्च 2024. प्रदेश में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। आम और खास सभी ने होली पर्व का आनंद लिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने होली अपने गृहग्राम बगिया में अपने परिजनो के बीच मनाया तो गृहमंत्री विजय शर्मा कवर्धा में नगाड़ो की थाप पर जमकर झूमे। बगियाँ रवाना होने के एक दिन पूर्व सीएम साया ने मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री निवास में कार्यरत कर्मियों और सुरक्षा अधिकारियो के साथ गुलाल लगाकर होली मनाया फिर बगिया के लिए रवाना हुए। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बेमेतरा के सिटी कोतवाली में पुलिसकर्मियों को गुलाल का टिका लगाकर होली की शुभकामनये दी।

देखे फोटो-

विष्णु सरकार का बड़ी घोषणाएं: कर्मचारियों का डीए बढ़ा, पत्रकारों पर दर्ज एफआईआर की होगी जाँच.. पंचायत सचिवों को हड़ताल का भी मिलेगा वेतन

error: Content is protected !!