CG में पुलिसकर्मी करा रहा धर्मांतरण, हिंदू जागरण मंच ने लगाया आरोप

मनेंद्रगढ़ 21 जुलाई 2023: हिंदू जागरण मंच ने धर्मांतरण के बारे में बहुत कुछ बताया है। उनका आरोप है कि एमसीबी जिले की पुलिस लाइन में एक आरक्षक ने धर्मांतरण कराया है। हिंदू जागरण मंच के सदस्यों को भी धमकाया गया है।हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष आकाश दुआ ने बताया कि भलौर, चैनपुर और चनवारीडाड़ सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धर्मांतरण कराया जा रहा है। दो नाबालिग साथियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर पुलिस विभाग का आरक्षक धर्मांतरण कर रहा है।

हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष आकाश दुआ ने कहा कि चैनपुर के चर्च में पुलिस लोगों को बुलाकर धर्मांतरण करा रही है, जिससे परेशानी कम हो जाती है। शिकायत देने के बाद भी पुलिस अधीक्षक ने कुछ नहीं किया। हिंदू जागरण मंच ने भी प्रेसवार्ता में संबंधित पुलिसकर्मी का वीडियो दिखाया।

भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा- सरकार के संरक्षण में चल रहा धर्मांतरण का खुला खेल, चावल मामले पर बोले-भ्रम फैलाना बंद करे सरकार

error: Content is protected !!