डायरिया और मलेरिया से हो रही मौतों पर हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, अव्यवस्था पर मुख्य सचिव से मांगा जवाब
स्वतंत्रबोल
बिलासपुर 18 जुलाई 2024 : डायरिया और मलेरिया से प्रदेश में हो रही लगातार मौतों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आज हाई कोर्ट में जनहित याचिका मानकर सुनवाई की. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के डिवीजन बेंच ने अव्यवस्था पर प्रदेश के मुख्य सचिव से जवाब मांगा है.
बता दें कि जिले में 7 जुलाई से लेकर अब तक 501 मरीजों की डायरिया और मलेरिया की चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 29 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं जिले के अलग अलग उप स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों में 72 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है. इस बीच 2 लोगों की मलेरिया और 1 की डायरिया से मौत हो चुकी है.
जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी संक्रामक बीमारियों से लोगों की जान जा रही है. ऐसी घटनाओं पर हाई कोर्ट ने गंभीरता दिखाते हुए जनहित याचिका मानकर मामले की सुनवाई कर रहा है. चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच ने प्रदेश के मुख्य सचिव से जवाब मांगा है.‘स्पार्क’ पुरस्कारों में छत्तीसगढ़ का दबदबा, शहरी आजीविका मिशन में अच्छे कार्यों के लिए मिले पांच राष्ट्रीय पुरस्कार

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।