झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित, राजधानी में लोगों के घरों के अंदर घुसा पानी, जायजा लेने सड़क पर उतरे निगम आयुक्त
रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट (CG Weather Alert) जारी किया गया है. इसके साथ ही ऑरेंज में 5 और येलो में 9 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार शाम से ही प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. वहीं राजधानी रायपुर में भी झमाझम बारिश हो रही है. कल रात से हो रही लगातार बारिश से राजधानी के कई हिस्सों में लबालब पानी भर गया है, जिससे लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है.
शहर के भाठागांव बस स्टैंड के पास पानी भरने की वजह से एक सड़क बंद करनी पड़ी है. भाठागांव से काठाडीह का रास्ता पुलिया में पानी भरने की वजह से बंद है. वहीं प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर 2-3 के पास भी जलभराव की स्थिति है. कई घरों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे घर में रखे सामान भी भीग गए हैं. सुमेरु मठ के पास भी पानी भरा है. साथ ही कई जगहों के सड़कों में पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बारिश के बीच रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा शहर की स्थिति का जायजा लेने निकले हैं. उनके साथ निगम की अधिकारी भी मौजूद हैं.
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसमें अलग-अलग जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट 24 घंटे के लिए जारी किये गए हैं. इसके साथ ही अगले 48 घंटे के लिए भी चेतवानी जारी की गई है.
राजनांदगांव में एक बुजुर्ग महिला पर गिरा मकान, दो घर ढहे
बीती देर रात से जारी झमाझम बारिश के कारण राजनांदगांव शहर और जिले के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. तेज बारिश के चलते बाग नदी थाना पूरी तरह से डूब गया है. जलभराव से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पुलिस की टीम सक्रिय हो गई है. पुलिस जवानों ने फंसे हुए ग्रामीणों और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. राहत कार्य लगातार जारी हैं.मवेशी तस्करी पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 53 गोवंश को बूचड़खाने जाने से बचाया, तीन वाहनों को किया गया राजसात
वहीं राजीव नगर बसंतपुर में भी भारी बारिश के कारण दो मकान गिर गए हैं. एक बुजुर्ग महिला मुश्किल से बचाई जा सकी, क्योंकि मकान उसके ऊपर गिर गया था. सुबह 4:00 बजे के आसपास वार्ड के पार्षद और मोहल्ले के लोगों ने महिला की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
कांकेर में लगातार बारिश से सिरसिदा गांव का पुल बहा, बाइक सवार बहे
लगातार बारिश के चलते कांकेर जिले के चारामा स्थित सिरसिदा गांव के बीच का पुल बह गया. इस घटना में दो बाइक सवार भी बह गए थे. स्थानीय गांव वालों की तत्परता से दोनों को सुरक्षित निकाल लिया गया. एक बाइक सवार की स्थिति सामान्य है, जबकि दूसरे की कमर की हड्डी टूट गई है. घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं हराडुला स्थित महानदी पर बह रहे पानी की स्थिति का निरीक्षण विधायक सावित्री मंडावी ने किया. उन्होंने मौके पर जाकर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है.
इन 7 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी(CG Weather Alert)
प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी, बालोद, मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.
ऑरेंज अलर्ट
प्रदश के महासमुंद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा जिलों के एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
येलो अलर्ट
इसके साथ ही प्रदेश के सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और सुकमा जिले में एक दो स्थानों पर भारी वर्षों होने की संभावना है.
अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट
वहीं 48 घंटों के लिए प्रदेश की कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और कबीरधाम जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।