स्वतंत्र बोल
भिलाई20 जून 2024: विश्व हिंदू बजरंग दल के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर दुर्ग कलेक्टोरेट Durg Collectorate का घेराव किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रहा। इसके बाद उनके एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम मुकेश रावटे SDM Mukesh Raote को ज्ञापन देकर एसडीएम कार्यालय में घुसकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
विश्व हिंदू बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 20 जून को दुर्ग जिला कलेक्टोरेट के घेराव का आह्वान किया। वो लोग दोपहर 12 बजे इंदिरा मार्केट में इकट्ठा हुए। इसके बाद वहां से पाकिस्तान मुर्दाबाद और जिहादी मानसिकता मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कलेक्टोरेट पैदल मार्च निकाला।
इससे पहले कि वो लोग कलेक्टोरेट परिसर तक पहुंचते पहले से बड़ी संख्या में पुलिस बल बेरीकेट्स लगाकर खड़ा था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भिलाई तीन में समुदाय विशेष के द्वारा थाने का घेराव करने और न्यायालय के फैसले का विरोध करने के विषय का विरोध किया। उन्होंने कहा इस तरह से न्यायालय परिसर में उनके निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन करना कानून के खिलाफ है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट के सामने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषी मिश्रा और विभाग संयोजक रामलोचन तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।धान खरीदी की आरंभिक तैयारियों के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति की हुई बैठक
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।