Govt Teacher Recruitment 2024: तैयार रहे प्रदेश के युवा.. रिकार्ड 1 लाख 60 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी बिहार सरकार.. शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान..
स्वतंत्रबोल
पटना 25 जुलाई 2024: लोकसभा चुनाव के ख़त्म और आदर्श आचार संहिता के शिथिल होने के बाद एक बार फिर से राज्यों में नई भर्तियों का दौर शुरू हो चुका हैं। राज्य की सरकारें अपने विभागों से मिले प्रस्तावों के मुताबिक़ खली पड़े पदों को भरने की कवायद में जुट गई हैं। बात करें बिहार राज्य की तो यहां भी बड़े पैमाने पर सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जायेगी।
दरअसल बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में ऐलान किया है कि राज्य सरकार 1.60 लाख की नियुक्ति करेगी। विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री ने सभी विधायकों से उनके इलाके के 10-10 स्कूलों की लिस्ट मांगी है जिसका सरकार जीर्णोद्धार कराएगी।
शिक्षा मंत्री ने सदन में कहा कि सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम को प्रतियोगी बनाया जाएगा ताकि बिहार के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा में मदद मिले। सुनील कुमार गुरुवार को विधानसभा में प्रथम अनुपूरक बजट पर सरकार का पक्ष रख रहे थे। बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक बहाली की परीक्षा पिछले सप्ताह ही खत्म हुई है।
बिहार में महागठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने पहले चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी जिससे सेलेक्ट हुए लगभग सवा लाख लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में नवंबर महीने में नियुक्ति पत्र दिया था।
दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा से करीब एक लाख लोगों को टीचर की नौकरी मिली जिन्हें इस साल जनवरी महीने में गांधी मैदान और दूसरे जिलों के मुख्यालयों में नियुक्ति पत्र मिला। तीसरे चरण की टीचर भर्ती में 87 हजार से अधिक पदों पर शिक्षक बहाली की प्रक्रिया चल रही है जिसके लिए पिछले सप्ताह राज्य भर में परीक्षा आयोजित हुई थी।Kargil Vijay Diwas 2024 : 26 जुलाई को ही क्यों मनाया जाता है कारगिल विजय दिवस? देखें युद्ध में प्राणों की आहूति देने वाले सपूतों के नाम
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।