Google Maps News Feature: अब गूगल मैप्स से कर सकेंगे मेट्रो टिकट बुकिंग, ईवी चार्जिंग स्टेशन की भी मिलेगी जानकारी, साथ ही मिलेगी ये सुविधाएं

स्वतंत्रबोल
25 जुलाई 2024:
 :
 आज के समय में नए जगहों पर जाने से पहले लोग Google Maps का सहारा लेते ही हैं। चाहे शहर में किसी जगह की तलाश करनी हो या फिर रास्ते से भड़क गए हो लोग फोन उठाकर दोस्तों से पहले गूगल मेप की मदद लेते हैं। ऐसे मे अब गूगल ने अपने गूगल मैप्स के लिए एक साथ कई सारे अपडेट जारी कर दिए हैं, जिसमें कुछ अपडेट्स भारत के लिए है। गूगल ने इस फीचर को भारत में रोलआउट कर दिया है। फिलहाल के लिए देश के 40 शहरों में लाइव है और जल्द हर जगह ये सुविधा मिलेगा। आइए जानते हैं..

गूगल मैप पर बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट 

गूगल मैप्स गूगल मैप्स पर एक अपडेट पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर जारी किया है। अब इस ऐप पर मेट्रो टिकट की बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी। फिलहाल इस सर्विस को फिलहाल केवल कोच्ची और चेन्नई मेट्रो के लिए जारी किया गया है। इसका मतलब अभी आप सिर्फ इन्हीं दो मेट्रो का टिकट गूगल मैप्स से बुक कर सकते हैं। कुछ समय बाद धीरे-धीरे इसे अन्य मेट्रो स्टेशन के लिए भी जारी किया जाएगा।

मेट्रो टिकट की बुकिंग के अलावा अब आपको फ्लाईओवर पर दिक्कत नहीं होगी। इसके अलावा गलियों के व्यू को पहले के मुकाबले ठीक किया गया है। Google Maps में अब साफ-साफ पता चलेगा कि आपने फ्लाइओवर के ऊपर से जाना है या फिर नीचे से कट लेना हैं। इसका मतलब स्क्रीन पर साफ दिखेगा कि ऊपर जाम है तो राइट में बने रहो और नीचे जाना है तो लेफ्ट ले लो। अगर आपने मैप्स का स्पीकर ऑन रखा है तो ये खुद बोलकर भी बताएगा कि आपको किधर जाना है।

इसके साथ ही Google Maps में यूजर्स को ईवी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी भी मिलेगी। शुरुआत में करीब 800 ई-चार्जिंग स्टेशन लिस्टेड किए गए हैं। इस फीचर की सबसे खास बात ये है कि इसमें चार्जिंग टाइप की भी जानकारी मिलेगी। ऐसे में यूजर्स को पहले ही पता चल जाएगा कि चार्जिंग स्टेशन काम कर रहा है या नहीं। इस फीचर को पहली बार भारत में पेश किया गया है और जल्द ही अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा।EPFO Claim Rejected Reason: क्या आपका PF क्लेम भी रहा बार-बार रिजेक्ट?.. क्या है इसकी वजह और कैसे पूरा होगा क्लेम प्रोसेस, यहाँ देखें..

error: Content is protected !!