छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए आ गई अच्छी खबर, रद्द होते ट्रेनों को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कह दी ये बात

छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए आ गई अच्छी खबर, रद्द होते ट्रेनों को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कह दी ये बात

रायपुरः छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार को कई मुद्दों को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के दौरे को लेकर कहा कि प्रदेश प्रभारी का दौरा है। अनेक बैठक करने वाले हैं। पार्टी ने आने वाले समय के लिए जो कार्यक्रम तय किया है, उस पर बात होगी। सरकार की भी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। वहीं ट्रेनों के रद्द होने को लेकर उन्होंने कहा कि रेलवे के विकास के लिए अनेक काम चल रहे हैं। विकास के कामों के लिए आकस्मिक रूप से कुछ रेलों का परिचालन अवरुद्ध होता है। हम रेलवे से लगातार संपर्क में है। यह अस्थाई है। जो विकास के काम रेलवे के चल रहे हैं उसके कारण ये बाधाएं होती है। रेलवे से आग्रह किया है कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो। रेलवे यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए काम करें।

उपमुख्यमंत्री साव ने किसानों की फसल बीमा कहा कि अलग-अलग कारण से बहुत सारे किसानों की फसल बीमा नहीं हो पाई है। राज्य सरकार ने प्रस्ताव भेजा था,जिसे केंद्र ने मंजूरी दी है। भारतीय जनता पार्टी किसानों के हित में लगातार निर्णय लेकर काम करती है। सरकार योजना और कार्यक्रम के माध्यम से लगातार किसानों के लिए तरक्की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। कौशल्या विहार की मूलभूत समस्याओं को लेकर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि मेरे संज्ञान में बात आई है। संबंधित अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। उन्हें सुविधा मिले इस पर ध्यान दिया जाएगा।

जलभराव की समस्या से निपटने काम कर रहे अधिकारी

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। इसे लेकर अरुण साव ने कहा कि शासन की ओर से अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। लगातार बारिश होने के कारण जल भराव की स्थिति है। किसानों को बारिश की आवश्यकता भी थी। अच्छी बारिश हो रही है। किसानों के लिए लाभकारी है। अच्छी फसल होगी। अच्छी फसल छत्तीसगढ़ के लिए आवश्यक है। जल भराव को लेकर विभिन्न अमले है इस दिशा में काम कर रहे हैं।हरेली तिहार को लेकर सियासत! डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर किया पलटवार

error: Content is protected !!