बीएसपी के कर्मियों के लिए खुशखबरी, इस बार 40500 रु. बोनस

भिलाई 19 अक्टूबर 2022: सेल के रिकाॅर्ड 12 हजार करोड़ के प्रॉफिट के बाद बीएसपी कर्मचारियों को अब तक का सर्वाधिक 40500 रुपए बोनस देने को तैयार हो गया। बोनस का भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा। 31000 रुपए की पहली किश्त का भुगतान दीपावली के पहले और दूसरी किस्त में 9500 रुपए का भुगतान मार्च के पहले किया जाएगा। बैठक मंगलवार को दिल्ली में सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू हुई।

बैठक में नए सिरे से निगोसिएशन का दौर शुरू हुआ। शाम करीब 5 बजे तक दोनों ही पक्षों के रूख में खास तब्दीली नहीं आई थी। सेल प्रबंधन ने अपने रूख को थोड़ा नरम करते हुए नया प्रस्ताव रखा। यूनियनों ने इंकार किया, दो घंटे बाद दोबारा बैठक हुई, जिसमें सभी विषयों पर सहमति बना ली गई।

बीते 15 वर्षों में कर्मचारियों को मिला बोनस, जानिए

आंदोलन पर जाने की चेतावनी काम आई


इसके बाद यूनियन नेताओं ने बाहर अलग से बैठक शुरू कर दी। जिसमें दीवाली के पहले आंदोलन की रणनीति पर चर्चा करने लगे। यूनियन नेताओं का कहना था कि जब कंपनी को रिकाॅर्ड प्रॉफिट हुआ है तो उस हिसाब से बोनस देने में सेल प्रबंधन को ना-नुकर नहीं करना चाहिए। एक दिन की हड़ताल में कंपनी को जितना नुकसान होगा, उसके मुकाबले मांगी जा रही बोनस राशि कुछ भी नहीं है।

तीन महीने में बनेगा फाॅर्मूला, इसका भी मिला आश्वासन


बोनस राशि तय होने के बाद प्रबंधन की ओर से कहा गया कि पहली किश्त 31 हजार का भुगतान करने के लिए पैसे की व्यवस्था करने में समय लग सकता है। प्रयास अगले एक-दो दिनों में भुगतान करने का होगा, अन्यथा दीपावली के पहले तो भुगतान सुनिश्चित है। तीन महीने में बोनस फाॅर्मूला बना लिया जाएगा। साथ ही बोनस की दूसरी किश्त मार्च के पहले कर दी जाएगी।

दो घंटे बाद दोबारा शुरू हुई बैठक, फिर बनी बात


सेल प्रबंधन व यूनियन नेताओं के बीच चर्चा नए सिरे से शुरू करने के लिए सहमति बनने के बाद शाम सात बजे दोबारा बैठक शुरू हुई। प्रबंधन की ओर से 30 हजार और 6000 रुपए दो किश्तों में बोनस दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया। इस पर यूनियनों की ओर से 42 हजार बोनस का नया प्रस्ताव रखा गया। इसके बाद 40500 रुपए बोनस दो किश्तों में भुगतान किए जाने सहमति बन गई।

बीएसपी कर्मियों को बांटे जाएंगे 40.60 करोड़


सेल में 50500 और बीएसपी में 14500 कर्मचारी कार्यरत हैं। बीएसपी में बोनस के रूप में 58.72 करोड़ कर्मियों को मिलेंगे। इनमें दीवाली के पहले 40.60 करोड़ और मार्च तक शेष 18.12 करोड़ राशि कर्मचारियों के खाते में जमा हो जाएगी। बोनस राशि तय होने के बाद भुगतान, नाइट शिफ्ट अलाउंस और वेतन समझौते के एरियर्स का भी मुद्दा उठाया।

4 लाख पेंशनरों को दिवाली बोनस! दीपावली से पहले 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी में शिवराज सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार से मांगी सहमति

error: Content is protected !!