Gold Price Today: सोने की कीमत में मामूली गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Price Today: सोने की कीमत में मामूली गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

स्वतंत्रबोल
21 अगस्त 2024:
सोने की कीमत में मामूली गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेटभारतीय सर्राफा बाजार में आज (22 अगस्त, 2024) सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 84 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है.

राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 71717 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 84783 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार (21 अगस्त) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 71719 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 22 अगस्त, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 71717 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

शुद्धता बुधवार शाम का रेट गुरुवार सुबह का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 71719 71717 2 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 71432 71430 2 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 65695 65693 2 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 53789 53788 1 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 41956 41954 2 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 84913 84783 130 रुपये सस्ती

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही, मजबूर होकर शिक्षक ने दिया इस्तीफा; इस्कॉन प्रवक्ता का बड़ा दावा

 Gold-Silver Price

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

error: Content is protected !!