सात समुंदर पार दिखी छत्तीसगढ़ के आदिवासी संस्कृति की झलक

रायपुर 16 अगस्त 2023: रायपुर नगर नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) ने भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर शिकागो में आयोजित ‘इंडिया डे परेड’ में भारत की विशाल आदिवासी सामुदायिक संस्कृति का प्रदर्शन किया। भारतीय कम्युनिटी आउटरीच द्वारा आयोजित परेड में नाचा के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति, लोक जीवन और परंपराओं को दिखाया। दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए, उन्होंने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की पारंपरिक वेशभूषा के साथ नृत्य किया। वेशभूषा दुर्ग को जिले के लोक कलाकार रिखी क्षत्रीय ने बनाया था।

भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका में रह रहे सभी भारतीयों को बधाई दी। उन्हें लगता था कि देश-दुनिया, खासकर छत्तीसगढ़, अपनी माटी की महक और संस्कृति के माध्यम से भारत की समृद्ध विरासत से परिचित हो जाएगा। इसलिए नाचा के सदस्य प्रशंसा के पात्र हैं।

नाचा के अध्यक्ष गणेश कर ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों से इस परेड ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को दुनिया भर में प्रचारित किया है। Parede में जनजाति संस्कृति का प्रदर्शन करने से शिकागो में रहने वाले भारतीय समुदाय और अमेरिकी नागरिकों को बस्तर की संस्कृति का गहराई से अनुभव करने का अवसर मिला, जिसकी बहुत प्रशंसा हुई। उनका कहना था कि भारत के आदिवासी समुदाय को विदेशों में प्रतिनिधित्व देने का यह पहला उदाहरण है। 15 अगस्त को कैलिफोर्निया, यूके, डेट्रॉइट और टोरंटो में होने वाले कार्यक्रमों में भी छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति का प्रचार करेगा।

नाचा छत्तीसगढ़ के अनिवासी भारतीयों का एक संगठन है। नाचा 19 देशों में उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन और एनआरआई एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के नाम से उपस्थित है। यह छत्तीसगढ़ की विरासत, संस्कृति, भाषा और कला को दुनिया भर में प्रोत्साहित करता है। भारत से बाहर छत्तीसगढ़ राज्य को प्रोत्साहित करने के लिए नाचा को कई सामुदायिक पुरस्कार मिले हैं।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़वासियों को दी अनेक महत्वपूर्ण सौगात

error: Content is protected !!