युवती का प्रेमी ने कराया था गर्भपात: मयंक से ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में थी नेहा, मयंक बोला- “बात बात पर झगड़ा होता था, इसीलिए अलग हुए”

रायपुर 19 मार्च 2023.  मॉडल युवती नेहा की संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस मामले में स्वतंत्र बोल को नेहा और मयंक के दोस्तों से महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है जिसके अनुसार नेहा के प्रेमी मयंक मोटवानी ने शादी का आश्वासन देकर उसका दैहिक शोषण किया और अंत में शादी से इंकार कर दिया.. जिससे नेहा डिप्रेशन में थी। नेहा और मयंक दोनों रोड क्रॉस सोसायटी के फ्लैट में लिव इन में रहते थे, साल भर तक दोनों साथ थे इस दौरान नेहा गर्भवती भी हो गई थी, जिसका गर्भपात भी हुआ था। मयंक द्वारा शादी से इंकार करने पर उसने पुलिस में शिकायत की थी जहाँ दोनों के बीच लिखित में समझौता लड़के के परिजनों ने कराया था। सूत्रों के अनुसार समझौते के दौरान गिरीश लहेजा, नीतिन मोटवानी और अन्य लोग साथ थे।

चौपाल चर्चा: कांग्रेसी विधायकों ने खोली अवैध शराब बिक्री की पोल, मोहन मरकाम ने किसे घेरा और रूद्र गुरु के आदेशों क्या…? स्वतंत्र बोल का साप्ताहिक कॉलम।

मयंक से ब्रेकअप के बाद से युवती डिप्रेशन में थी और शराब की आदी हो गई थी। इस मामले पर जानकारी के लिए स्वतंत्र बोल ने मयंक मोटवानी का नंबर तलाश उससे बात की, तो पता चला कि मयंक भी नेहा से प्रेम करता था पर शादी नहीं करना चाहता था। मयंक मोटवानी ने कहा कि
उसके साथ मेरा रिलेशन अच्छा था, पर बात-बात पर हमारा झगड़ा हो जाता था। जिसके चलते हमने अलग होने का सोचा ताकि दोनों का भविष्य ख़राब ना हो.. ब्रेकअप के बाद मै भी तनाव में था पर वो सुसाइड कर लेगी ऐसा मुझे नहीं पता था।” 
लटकी रहती लाश..?
नेहा के राजधानी में दर्जन भर से अधिक दोस्त थे, जिसके साथ वह पार्टी करती थी। नेहा ने आखरी बार 28 जनवरी की देर रात पार्टी कर लौटी थी। उस रात इतना ज्यादा ड्रिंक की थी उसे सहारे से उसके घर में उसके दोस्तों ने छोड़ा था, जिसके बाद से नेहा की किसी को कोई जानकारी नहीं थी। इस दौरान चार दिनों तक नेहा से बात नहीं होने पर उसकी माँ वंदना बिलासपुर से उससे मिलने पहुंची तो उसे नेहा के मौत की जानकारी हुई। इन चार दिनों में उसके किसी भी दोस्त को उसकी मौत की जानकारी नहीं थी या सब शांत थे। घटना के समय वीडियो भी सामने आया है, जब पुलिस उसके घर पहुंची थी। जिसमे स्थिति बेहद संदिग्ध नजर आ रही है।

 

पत्र वायरल: मयंक से शादी करना चाहती थी नेहा, परिजनों के दबाव में मयंक ने किया इंकार.. समझौता करने नेहा को दिए पैसे !

error: Content is protected !!