गरियाबंद: हाथी के हमले से एक महिला की मौत, एक बुरी तरह जख्मी, वन विभाग ने गांवों में जारी किया अलर्ट
स्वतंत्रबोल
गरियाबंद 21 अगस्त 2024:. जिले के पांडुका रेंज में एक बार फिर दंतैल हाथी का आतंक देखने को मिला है. जानकारी के मुताबिक, दो महिलाएं जंगली मशरूम तोड़ने जंगल गए थे. इस दौरान दंतैल हाथी ने एक महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं एक महिला घायल है.
इस घटना में पोंड निवासी बरमत बाई कमार की मौत हुई है. वहीं मंगली बाई हमले से बुरी तरह जख्मी हो गई है, जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद विभाग ने पोंड, कूकदा, नागझर सहित 10 से अधिक गांव में अलर्ट जारी कर किया.
बता दें कि दंतैल हाथी चंदा दल से बिछड़ कर बीते एक माह से पंडुका व फिंगेश्वर रेंज इलाके में लगातार घूम रहा है. महिलाओं पर हमला के बाद हाथी उसी स्थल के आसपास मौजूद है, जिसके कारण मृतिका का शव लाने में वन अमला को संघर्ष करना पड़ रहा है. लगातार हो रही घटना के चलते इलाके में दहशत का माहौल भी है.केंद्रीय गृहमंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा: अमित शाह के दौरे को लेकर CM हाउस में हाई लेवल मीटिंग, सुरक्षा व्यवस्था की हो रही समीक्षा
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।