फाफाडीह एक्सप्रेस-वे में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 70 हजार का माल जब्त
स्वतंत्र बोल
रायपुर 14 सितम्बर 2024 : फाफाडीह एक्सप्रेस-वे में गांजा तस्कर गिरफ्तार हुआ है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारककोटिक सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत फाफाडीह चौक एक्सप्रेस-वे पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।