नकली नोट छापता था गिरोह, ओड़िशा के 8 आरोपी गिरफ्तार

नकली नोट छापता था गिरोह, ओड़िशा के 8 आरोपी गिरफ्तार

स्वतंत्र बोल
रायपुर 15 जून2024. 
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले ओड़िशा संगठित गिरोह के 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया, सभी आरोपी पंडरी और अनुपम नगर में कॉल सेंटर खोले थे, जहां बेरोजगारों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. इसके अलावा नकली नोट छपाई का भी काम करते थे. ये गिरोह फर्जी नामक वेबसीरीज से प्रभावित होकर नकली नोट छपाई का काम करते थे. सभी आरोपी मूलतः ओड़िशा के रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से बुलेट वाहन, थार वाहन, सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन, नोट छापने का सीट, मशीन एवं अन्य सामान जब्त किया गया है.

error: Content is protected !!