Ganesh Visarjan 2024: गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नदी में डूबने से आठ लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Ganesh Visarjan 2024: गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नदी में डूबने से आठ लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

स्वतंत्र बोल
गांधीनगर 14 सितम्बर 2024 :
गुजराज के गांधीनगर जिले मेश्वो नदी में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नहाने के दौरान आठ लोगों की डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वाले देहगाम तालुका के वासना सोगथी गांव के निवासी थे। घटना की सूचना के बाद रेस्क्यू टीम पहुंची और सभी शव को बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम की है। बताया जा रहा है कि यहां गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हुआ है। घटना के बाद पीएम मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “गुजरात के देहगाम तालुका में डूबने की घटना में लोगों की मौत की खबर से गहरा दुख हुआ। इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है।”

आपको बता दें कि गुजरात में गणेश विसर्जन कार्यक्रम चल रहा है। इसी दौरान कुछ लोग नहाने लगे और गहरे पानी में चले गए। जिससे डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं तलाश एवं बचाव अभियान की निगरानी करने वाले मोडिया ने बताया कि ग्रामीणों का एक समूह गणेश प्रतिमा विसर्जित करने नदी के समीप आया था। उन लोगों को डूबने की घटना के बारे में पता चला और उन्होंने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया।

Hindi Diwas 2024 : 14 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं हिंदी दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व

error: Content is protected !!