स्वतंत्र बोल
रायपुर 16 मार्च 2024. लोकसभा चुनाव आचार सहिंता के पहले पुलिस विभाग में थोक में निरीक्षक, उपनिरीक्षक और सहायक निरीक्षकों के तबादले हुए है। लंबे समय से एक ही जिलों में जमे कर्मियों को अन्यत्र भेजा गया है वही प्रभावशाली अधिकारी अपने तबादले में संशोधन कराने में सफल रहे। डीजीपी अशोक जुनेजा ने 51 पुलिस इंस्पेक्टर और दो सहायक उपनिरीक्षक का तबादला किया। पूर्व सरकार में सत्ता के करीबी और मैदानी इलाको में जमे कर्मियों को बस्तर संभाग में भेजा गया था, उनके तबादला आदेश में संशोधन करते हुए दोबारा मैदानी इलाको में पोस्टिंग दी गई है।
रविशंकर तिवारी लंबे समय से जशपुर में पोस्टेड रहे, उन्हें बीजापुर भेजा गया था, जिसे एक बार फिर जशपुर जिले पोस्टिंग दी गई, संजीव कुमार मिश्रा को सुकमा भेजा गया था जिसे अब संशोधित करते हुए दोबारा रायपुर में पोस्टिंग दी गईविशाल कुजूर को रायपुर जिले में, किशोर केंवट को बिलासपुर से बीजापुर भेजा गया था जिसे संशोधित करते हुए दोबारा बिलासपुर, अजय सिन्हा को बीजापुर से अब महासमुंद, राहुल तिवारी एसीबी से बीजापुर उपरांत दोबारा बिलासपुर, अम्बर भरद्वाज को दुर्ग जिले से बीजापुर भेजा गया था जिसे दोबारा दुर्ग जिले में पोस्टिंग दी गई है, परिवेश तिवारी को बलौदा बाजार से सुकमा भेजा से वापस बलौदा बाजार किया गया है।
देखे आदेश-
जमीन का खेल: अफसर ने FIR करने लिखा, तो पुलिस ने बैरंग लौटाया.. सीमांकन में दो अलग अलग रिपोर्ट।
