खतरे में भविष्य! उफनती नदी पार कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे, पुलिया की मांग अब तक नहीं हुई पूरी, देखें वीडियो
बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के वजह से छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर हैं। इस बारिश से आम जनजीवन प्रभावित होने के साथ स्कूली बच्चों को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को उफनती नदी को जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ रहा है। वहीं मामले पर अधिकारी जल्द निराकरण की बात कह रहे हैं।
पूरा मामला जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत घुटराडीह गांव का है, जहां नटवर नगर और घुटराडीह गांव के बीच से होकर बहने वाली बेनगंगा नदी बारिश के वजह से उफान पर है। ऐसे में बच्चे अपने स्कूल नटवर नगर जाने के लिए इस नदी को पार करना पड़ता है, तब कहीं स्कूल पहुंच पाते हैं। बारिश के दिनों में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए यह नदी मुसीबत बनी रहती है। ज्यादा बारिश होने पर बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते कई दिनों तक उन्हें घर में हीं रहना पड़ता है।
काफी समय से हो रहा है नदी पर पुलिया बनाने की मांग
नदी को पार कर स्कूल जा रहे छात्र छात्राओं ने बताया कि काफी लंबे समय से इस नदी पर पुलिया की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस मांग पर किसी ने विचार नहीं किया। वजह यही है कि हमें जान जोखिम में डालकर इस नदी को पार करके स्कूल जाना पड़ता है। नटवर नगर स्कूल में पदस्थ महिला कर्मचारी ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से इसी रास्ते से नदी को पार करते हैं स्कूल जाना पड़ता है। तत्कालीन स्थानीय विधायक से पुलिया मांग भी की जा चुकी है। पर मांग पर अभी तक कोई पहल नहीं हुआ है।CRIME: BJP नेता की नाबालिग बेटी से गैंगरेप, चलती कार में 4 दरिंदों ने किया दुष्कर्म, सड़क किनारे फेंका
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।