इंफ्रास्ट्रक्चर-उद्योग और शहरी विकास से लेकर ऊर्जा क्षेत्र तक, जानें आम बजट के बड़े एलान
स्वतंत्रबोल
नई दिल्ली 23 जुलाई 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर से लकर उद्योग, शहरी विकास और उर्जा सुरक्षा क्षेत्र में भी कई बड़े एलान किए हैं।Economic Survey 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24
आइए उनके बारे में एक-एक कर जानते हैं….
इन्फ्रास्ट्रक्चर
- अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे के तहत गया में औद्योगिक केद्र का विकास किया जाएगा।
- 26 हजार करोड़ रुपये की कुल लागत से इन सड़क संपर्क परियोजनाओं का विकास किया जाएगा- 1. पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे 2. बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे 3. बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा में सड़कों के काम में तेजी लाई जाएग 4. बक्सर में गंगा नदीं पर नया 2-लेन वाला एक पुल
उद्योग
- 100 शहरों में या उसके आसपास निवेशे के लिए ‘प्लग एंड प्ले’ औद्योगिक पार्कों का निर्माण
- राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम के तहत 12 औद्योगिक पार्कों को मंजूरी दी जाएगी
- खनिजों के घरेलू उत्पादन, रिसाइक्लिंग और विदेश में महत्वपूर्ण खनिज आस्तियों का अधिग्रहण करने के लिए महत्वपूर्ण खनिज मिशन शुरू किया जाएगा

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।