मंत्रालय में ‘बाबू’ की नौकरी लगवाने के नाम पर 8.67 लाख की ठगी

रायपुर 03 जुलाई 2023 : मंत्रालय में बाबू की नौकरी के लिए ठगी के मामले में पीड़ित ने 9 महीने पहले डीजीपी से शिकायत की थी। लेकिन अब तक रायपुर पुलिस ने केवल पीड़ित का बयान ही दर्ज कर पाई है, जबकि इस मामले में अब तक आरोपी के खिलाफ न एफआईआर दर्ज की गई है और न कोई कार्रवाई की गई है।

पीड़ित से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शर्मा निवासी श्रद्धा विहार थाना टिकरापारा ने कथित रूप से संजय कुमार मिरी जो कि जीपीएसएस नाम से कंसल्टेंसी चलाते है। उन्होंने मंत्रालय में अपनी पहुंच का हवाला देते हुए जॉब लगवाने की बात कही थी। जिसके बाद झांसे में आकर युवक ने कई किस्तों में उक्त कंसल्टेंसी संचालक को 8 लाख 67 हजार रूपए दिए। युवक का दावा है कि आधे पैसे कैश में दिए गए और आधे अकाउंट में ट्रांसफर किए गए है।

लेकिन जब जॉब नहीं मिली तो युवक को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा। जब वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे पुलिस महानिदेशक के पास पहुंचा. लेकिन वहां भी कोई कार्ऱवाई न होने के बाद पुनः अब 12 जून को पीड़ित रायपुर एसएसपी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था। जहां से उसे कंसल्टेंसी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद है।

फर्जी ED अधिकारी बनकर करोड़ों रुपये की ठगी, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!